वियना : तुर्की एयरलाइन के पायलट ने गलती से विमान का हाईजैक अलार्म बजा दिया, जिसके बाद वियना हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढा दी गयी.
आस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि इसके बाद दो लडाकू जेट विमानों को हवाई अड्डे पर उतर रहे बोइंग 737 विमान की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया.
फ्रैंकफर्ट से इस्तांबुल जा रहे विमान में गैस के दबाव की समस्या के बाद ऑक्सीजन मॉस्क को छत से गिरते देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.
डेली कुरियर न्यूजपेपर की वेबसाइट की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कल बताया कि पायलट जिसने को आपातकालीन लैंडिंग के लिए कहा था, उसने गलती से हाईजैक अलार्म बजा दी.