रांची : गुजरात की लड़की चांदनी को झारखंड मुक्ति मोरचा के उपाध्यक्ष सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोद लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि माता-पिता का इलाज नहीं करा पाने पर खुद को बेचने के लिए मजबूर हुई लड़की की विवशता से वह आहत हैं. वह उस लड़की का पूरा खर्च उठायेंगे और रक्षा बंधन पर उससे राखी बंधवाने जायेंगे.
प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा है कि जिस गुजरात मॉडल की बात करके लोगों को बरगलाया जा रहा है, वहीं की इस बेटी की मजबूरी से मानवता शर्मसार हो गयी है. दुनिया भर को नैतिकता का पाठ पढ़ानेवाले नरेंद्र मोदी के गृह राज्य से आयी इस खबर से उनकी कलई खुल गयी है.
कौन है चांदनी
गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली चांदनी राजगौर ने फेसबुक पर खुद को बेचने की पेशकश की है. लड़की ने फेसबुक पर अपना नंबर भी शेयर किया है. उसने बताया है कि उसकी मां को कुछ वक्त पहले लकवा मार गया. एक दिन पिता भी सीढ़ियों से गिर कर घायल हो गये. मां-बाप के इलाज और देख-रेख के लिए चांदनी को काम छोड़ना पड़ा. अब उसके लिए मां-बाप का इलाज कराना और घर चलाना मुश्किल हो रहा है. उसने लोगों से मदद मांगी, लेकिन उसके हाथ निराशा के सिवाय कुछ न आया. थक-हार कर चांदनी ने जो फैसला किया उससे वह खुद भी सहमत नहीं हैं लेकिन उनके मुताबिक और कोई रास्ता नहीं बचा था.