मेलबर्न : फिलिप ह्यूज की मौत के पूरा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत शोक में है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट को लेकर संशय बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बार्डर का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले सप्ताह होने वाले पहले टेस्ट को तीन दिन के लिए आगे बढ़ा देना चाहिए ताकि खिलाड़ी फिलीप ह्यूज के अंतिम संस्कार में भाग ले सकें.
बार्डर ने कहा कि पहला टेस्ट चार दिसंबर की बजाय आठ दिसंबर से शुरु होना चाहिए.उन्होंने कहा , खेल होना ही चाहिए लेकिन पहला टेस्ट तीन दिन आगे बढ़ा देना चाहिए चूंकि फिलिप का अंतिम संस्कार अगले सप्ताह है और खिलाड़ी उसमें शरीक होना चाहते होंगे.
उन्होंने कहा , ऐसे समय में वे टेस्ट खेल पाने की मानसिक स्थिति में नहीं होंगे. यदि टेस्ट आगे बढ़ा दिया जाता है तो खिलाडि़यों को समय मिल जायेगा. बार्डर ने कहा , एडीलेड में दूसरा टेस्ट तीन दिन आगे बढ़ सकता है और इसका बॉक्सिंग डे या न्यू ईयर टेस्ट पर असर भी नहीं पड़ेगा. शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान बाउंसर लगने से घायल हुए ह्यूज ने गुरुवार को सिडनी के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. बार्डर ने यह भी कहा कि उस हादसे के बाद सीन एबट की दशा बहुत खराब होगी जिसका बाउंसर लगने से ह्यूज को चोट लगी थी.
उन्होंने कहा , उम्मीद है कि न्यू साउथवेल्स के उसके साथी खिलाड़ी कभी ना कभी उसे मैदान पर फिर लाने में कामयाब होंगे. यही से क्रिकेट के उसके सफर की दोबारा शुरुआत होगी. एससीजी पर उसके हाथ से गेंद निकलने के बाद से जो कुछ हुआ, वह उसके हाथ में नहीं था. वह कुछ नहीं कर सकता था. मुझे उसके बारे में सोचकर दुख होता है.
बार्डर ने कहा , मैं नहीं जानता कि वह क्रिकेट के मैदान पर कैसे लौटेगा. बाउंसर फेंकना तो दूर की बात है. खेल में कोई स्थिति इतनी कठिन नहीं होगी जितनी इस समय सीन के सामने है और जिससे वह गुजर रहा है. बार बार उसके दिमाग में वही घूम रहा होगा. उन्होंने कहा , यह काफी कठिन होगा लेकिन उम्मीद करते हैं कि वह इससे उबर जाये और उस खेल में वापसी करे जिससे वह प्यार करता है.