9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के बाद सुरेंद्र रवानी गिरफ्तार

मधुपुर: मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में सारठ विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के तौर पर परचा दाखिल कर कार्यालय से बाहर निकलते ही जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रवानी देवघर नगर थाना कांड संख्या 307/12 भादवि की धारा 341, 323, 504, 353 व एससी/ एसटी एक्ट के फरार अभियुक्त थे. उक्त […]

मधुपुर: मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में सारठ विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के तौर पर परचा दाखिल कर कार्यालय से बाहर निकलते ही जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

रवानी देवघर नगर थाना कांड संख्या 307/12 भादवि की धारा 341, 323, 504, 353 व एससी/ एसटी एक्ट के फरार अभियुक्त थे. उक्त मामले में सारठ स्थित उनके आवास पर गुरुवार शाम को ही कांड के अनुसंधानकर्ता एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने इश्तेहार चिपकाया था.

उनके खिलाफ देवघर न्यायालय से वारंट निकला था व महीनों से फरार चल रहे थे. रवानी की गिरफ्तारी के लिए मधुपुर एसडीपीओ वीके चौधरी व देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय संयुक्त रूप से एसडीपीओ कार्यालय मधुपुर पहुंचे हुए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार को रवानी राजद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सीय जांच के बाद सीजेएम कोर्ट देवघर में उपस्थित कराया गया. उक्त मामले में एक अन्य आरोपित देवीपुर जिप सदस्य सुशील कंचन के देवीपुर आवास पर भी गुरुवार को ही इश्तेहार चिपकाया गया है और वे भी फरार चल रहे हैं.

क्या है पूरा मामला : 29 अगस्त 2012 को देवघर समाहरणालय में आयोजित जिला परिषद् की बैठक के दौरान मधुपुर के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद मुमरू के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप सारठ के जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी व देवीपुर के जिप सदस्य सुशील कंचन पर है. इस मामले में कार्यपालक अभियंता श्री मुमरू के बयान पर देवघर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें