मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंडों की स्पेशल परीक्षा का परिणाम शनिवार की शाम तक प्रकाशित किये जाने की संभावना व्यक्त की गयी है. बताया जाता है कि परीक्षा परिणाम बन कर तैयार है. इस स्पेशल परीक्षा के लिए दोनों खंडों के लगभग छह हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था.
मगर परीक्षा में लगभग साढ़े तीन हजार छात्रों ने ही भाग लिया. विवि प्रशासन ने तत्परता बरतते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करा कर बिना विलंब किये परिणाम तैयार करने का निर्देश दिया था, ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े.
विवि प्रशासन के निर्देश के आलोक में परीक्षा विभाग ने उसी तत्परता के साथ परिणाम तैयार करने में जुट भी गया. मगर गत 23 तारीख को हुई विशेष परीक्षा का परिणाम भी सम्मिलित रूप से निकालने को लेकर एक सप्ताह विलंब हो गया. परीक्षा विभाग द्वारा शनिवार शाम तक उसे जारी कर देने की संभावना व्यक्त की गयी है.