— हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का मिला शिष्टमंडल — वकीलों ने की हाइकोर्ट परिसर में बैठने की मांग विधि संवाददाता, पटनापटना हाइकोर्ट परिसर में बैठने की जगह की मांग कर रहे पटना हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की. मुख्य सचिव ने शिष्टमंडल से कहा कि राज्य सरकार ने करीब सवा एकड़ जमीन पटना हाइकोर्ट को उपलब्ध करा दी है. अब पटना हाइकोर्ट जमीन का इस्तेमाल किस रूप में करता है यह हाइकोर्ट पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि अगर हाइकोर्ट राज्य सरकार से इस जमीन पर वकीलों के बैठने के लिए जगह तैयार करने की अनुशंसा राज्य सरकार से करता है, तो सरकार जमीन का इसी काम के लिए इस्तेमाल करेगी और वहां भवन का निर्माण करायेगी, लेकिन यह सब कुछ हाइकोर्ट पर निर्भर करता है. इससे पहले शुक्रवार को पटना हाइकोर्ट के वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया था. हाइकोर्ट के सभी वकील शुक्रवार को सादी वरदी में कोर्ट परिसर पहंुचे थे जबकि सभी न्यायाधीश अपने कोर्ट रूम में मौजूद थे. वकीलों ने कोर्ट रूम की किसी भी कार्यवाही में भाग नहीं लिया. पटना हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने हाइकोर्ट से बाहर बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल के समक्ष एक सभा की. सभा को पटना हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विंध्य केसरी कुमार, महासचिव श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, लायर्स एसोसिएशन के उमाशंकर व महेश नारायण पर्वत समेत कई लोगों ने संबोधित किया. प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को भी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
BREAKING NEWS
सरकार ने उपलब्ध करायी जमीन: अंजनी सिंह,सं
— हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का मिला शिष्टमंडल — वकीलों ने की हाइकोर्ट परिसर में बैठने की मांग विधि संवाददाता, पटनापटना हाइकोर्ट परिसर में बैठने की जगह की मांग कर रहे पटना हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की. मुख्य सचिव ने शिष्टमंडल से कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement