………………कुदरा……………कुदरा. शुक्रवार को 12:05 मिनट पर प्रभात खबर के संवाददाता प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अवरैया पहुंचे देखा विद्यालय में आठ कमरे हैं लेकिन केवल एक कमरे में 15 छात्र/छात्रा पढ़ रहे हैं उस वक्त शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिख रहे थे. देखा बच्चे बेंच-डेस्क के अभाव में दरी पर बैठे थे. बाकी सात कमरे खाली थे. उस वर्ग कक्ष में न ही कोई शिक्षक था न छात्र आगे बढ़ा विद्यालय में विद्यालय का अपना खेल मैदान भी नहीं मिला न ही विद्युत की व्यवस्था. कुल मिला कर विद्यालय की स्थिति संसाधनों की कमी से बेबस दिखी.प्रधानाध्यापक कक्ष की ओर संवाददाता बढ़ा तो देखा कि प्रधानाध्यापक के कक्ष में बच्चों के लिये एचएम पोशाक छात्रवृत्ति की सूची तैयार कर रहे हैं. कुछ पूछने पर प्रधानाध्यापक से जानकारी मिली उक्त विद्यालय वर्ष 2011 में ही अपग्रेड हो गया है. लेकिन उस हिसाब से संसाधन नहीं मिल सका है. त्रकहते हैं एच एम प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह कहते हैं कि विद्यालय 2011 में अपग्रेड होकर हाई स्कूल बन गया. परंतु, विभाग की ओर से मूल भूत संसाधन मुहैया नहीं कराया गया. कहा कि इस बारे में विभाग के वरीय अधिकारी को जानकारी दी गयी है. जल्द ही व्यवस्था सुदृढ़ करने का आश्वासन मिला है.त्रकहते हैं प्रभारी बीइओ प्रभारी बीइओ अरूण प्रकाश कहते हैं कि जो मध्य विद्यालय हाई स्कूल में अपग्रेड हुए हैं वैसे हाई स्कूलों में सभी संसाधन जल्द ही मुहैया कराया जायेगा. त्रआंकड़ा एक नजर में 1. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवरैया 2. कुल 178, छात्र-66,छात्रा-1123. छात्र -41,छात्रा-504. 04 स्थायी -0,नियोजित -045. 02 (अंग्रेजी ,संस्कृत)6. 017. 01 , 3 खाली 8. नहीं 9. हां ,स्थिति ठीक नहीं 10. नहीं 11.नहीं 12. है (खुलता है )
BREAKING NEWS
कुदरा के अवरैया उ.म.वि जमीन पर बैठ पढ़ते हैं छात्र
………………कुदरा……………कुदरा. शुक्रवार को 12:05 मिनट पर प्रभात खबर के संवाददाता प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अवरैया पहुंचे देखा विद्यालय में आठ कमरे हैं लेकिन केवल एक कमरे में 15 छात्र/छात्रा पढ़ रहे हैं उस वक्त शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिख रहे थे. देखा बच्चे बेंच-डेस्क के अभाव में दरी पर बैठे थे. बाकी सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement