19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीता तो कमीशन की परिपाटी खत्म होगी : आनंद

बरवाअड्डा़ सिंदरी के मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने बरवाअड्डा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मासस के पक्ष में मतदान की अपील की. ग्रामीणों की बैठकों में उन्होंने कहा कि जनतंत्र में तंत्र हावी न हो इसके लिए नियंंत्रित कर सकने वाले प्रत्याशी को ही प्रतिनिधि चुनना चाहिए. जिस प्रतिनिधि के पास […]

बरवाअड्डा़ सिंदरी के मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने बरवाअड्डा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मासस के पक्ष में मतदान की अपील की. ग्रामीणों की बैठकों में उन्होंने कहा कि जनतंत्र में तंत्र हावी न हो इसके लिए नियंंत्रित कर सकने वाले प्रत्याशी को ही प्रतिनिधि चुनना चाहिए. जिस प्रतिनिधि के पास हम अपनी बातों को आसानी से नहीं रख सकते हैं, वैसे लोगों के सदन में जाने से जनता का पक्ष कमजोर होता है. कहा कि मौजूदा समय में सिंदरी क्षेत्र में कमीशन की नयी परिपाटी शुरू हुई है, मासस यदि जीतती है तो यह परिपाटी खत्म होगी. जब मैं विधायक था तो कमीशन क्या होता है, नहीं जाना. जनप्रतिनिधि ईमानदार होंगे तो नौकरशाह जनता की बातों को तरजीह देंगे. इस मौके पर कल्याणपुर के एक दर्जन युवक मासस में शामिल हुए़ इस अवसर पर गणेश प्रसाद चौरसिया, जीतू महतो, मगन महतो, डालू महतो, तारकेश्वर महतो, संजय साव, किशोर साव, खुर्शीद अंसारी, हजरत अंसारी दिगंबर साव, विनोद निषाद आदि शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने बांग्लाटांड़, करमागोड़ा, पोलैयडीह, नवडीहा,रंगडीह, हीरापुर का दौरा करने के बाद नगरिकयारी स्थित लाल बाबा आश्रम में सभा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें