13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलेरी व सूझ-बूझ से धराये तीन चोर

चोर के मोबाइल के सहारे युवकों ने दो साथियों को फंसायागृहस्वामी ने रंगे हाथ एक को दबोचाफोटो संख्या- 43परिचय- धराया चोर बेनीपुर. मझौड़ा गांव के युवाओं की सूझ-बूझ से दो चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गये. वहीं गृहस्वामी की दिलेरी से एक चोर मौका ए वारदात पकड़ गया. बता दें कि बहेड़ा थाना क्षेत्र […]

चोर के मोबाइल के सहारे युवकों ने दो साथियों को फंसायागृहस्वामी ने रंगे हाथ एक को दबोचाफोटो संख्या- 43परिचय- धराया चोर बेनीपुर. मझौड़ा गांव के युवाओं की सूझ-बूझ से दो चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गये. वहीं गृहस्वामी की दिलेरी से एक चोर मौका ए वारदात पकड़ गया. बता दें कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के मझौड़ा गांव में बीती रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. गृहस्वामी की दिलेरी ने चोरों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात चोर गांव के रामनाथ ठाकुर के घर का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच श्री ठाकुर की निंद खुल गयी और उन्होंने शोर मचाते हुए एक चोर को दबोच लिया. इधर तब तक ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लोगो ंने उसकी जमकर धुनाई कर बहेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. गृहस्वामी के अनुसार हुई धर पकड़ में चोर का मोबाइल वहीं गिर गया. बाद में उक्त मोबाइल पर फोन आने लगा वहां उपस्थित कुछ युवकों ने नाटकीय ढंग से फोन करनेवाले को झांसा देकर मझौड़ा स्थित पेट्रौल पम्प पर आकर अपना शेयर बांटने को बुलाया. वे लोग भी झांसे में आ गये और दो व्यक्ति पम्प पर पहुंचे. उन दोनों को भी ग्रामीणों ने धर दबोचा. धुनाई के बहेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार चोर मो मुतुर्जा बिरौल थाना के सुपौल, सबीर पंसारी कन्हैया एवं मुर्शीद अंसारी जो धटनास्थल पर ही धराया था कुशेश्वरस्थान थाना के हथरा निवासी हैं. आये दिन क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना और बहेड़ा पुलिस की नाकामयाबी से लोगों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें