दिया स्वच्छता का संदेशउचकागांव के पंचायतों में गूंजती रही स्वच्छता के नारेफोटो-24संवाददाता. गोपालगंजआंगनबाड़ी सेविकाओं ने रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया. उचकागांव प्रखंड के परसौनी खास एवं दहीभाता पंचायतों के गांवों में रैली निकाल लोगों को जागरूक बनाया गया. महिला प्रवेक्षिका श्वेता सिंह के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका रीना कुमारी, पुनम मिश्रा, सबिता देवी, रूबी देवी, अंजली कुमारी, किरण कुमारी, चंपा देवी रेणु कुमारी, सीमा देवी, इंद्रा देवी, गुडिया कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के अलावे आंगनबाड़ी के बच्चे जागरूकता रैली में शामिल हुए. रैली के दौरान घर-घर शौचालय बनवाना है, शौच करने बाहर नहीं जाना है. बहू बेटिया दूर न जाये घर-घर में शौचालय बनवाये. स्वच्छता की दीप जलायेगेे चारो ओर उजियाला फैलायेंगे. धरती माता करे पुकार आस पास करों सुधार. साफ-सफाई वाले ही जीवन में खुशिया पाते है, सारी दुनिया को अपने जीवन की राह बताते है. की नारे देकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया गया.
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली
दिया स्वच्छता का संदेशउचकागांव के पंचायतों में गूंजती रही स्वच्छता के नारेफोटो-24संवाददाता. गोपालगंजआंगनबाड़ी सेविकाओं ने रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया. उचकागांव प्रखंड के परसौनी खास एवं दहीभाता पंचायतों के गांवों में रैली निकाल लोगों को जागरूक बनाया गया. महिला प्रवेक्षिका श्वेता सिंह के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका रीना कुमारी, पुनम मिश्रा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement