समस्तीपुर. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित हायाघाट स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर सियालदह से जयनगर जा रही गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यात्रियों ने किसी तरह ट्रेन रोक कर उसे बाहर निकाल कर उपचार की प्रक्रिया में भेजने के लिए मशक्कत कर रहे थे इसी बीच उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के बाकीपुर निवासी मोतीलाल राय के पुत्र श्याम बाबू राय (35) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक श्याम बाबू अपने घर से ट्रेन पकड़ने हायाघाट स्टेशन पहुंचा था. इसी बीच सियालदह ट्रेन स्टेशन पर आ रुकी. उसने जैसे ही ट्रेन में चढ़ना चाहा कि ट्रेन खुल गयी. इसी क्रम में अचानक उसका पांव फिसल गया और वह ट्रैक पर आ गया. इससे वह ट्रेन से कुचल कर बुरी तरह जख्मी हो गया था. सूचना मिलने पर जीआरपी ने उसके शव को समस्तीपुर लाकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया में जीआरपी जुटी थी.
Advertisement
हायाघाट में गंगा सागर ट्रेन से कट कर मौत
समस्तीपुर. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित हायाघाट स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर सियालदह से जयनगर जा रही गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यात्रियों ने किसी तरह ट्रेन रोक कर उसे बाहर निकाल कर उपचार की प्रक्रिया में भेजने के लिए मशक्कत कर रहे थे इसी बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement