फोटो संख्या- 17परिचय- प्रदर्शन करते माकपा कार्यकर्ता सदर. सीपीएम ने अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. प्रखंड सचिव प्रमोद सिंह के नेतृत्व में धरना में शामिल प्रदर्शनकारी प्रखंड प्रशासन व सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. गरीबों को राशन कार्ड और अनाज दिये जाने, इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त का भुगतान सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में नारा लगाते रहे. मौके पर जिला सचिव दिलीप भगत ने कहा कि 15 दिनों के भीतर मांगे पूरी नहीं की गयी तो 16वें दिन प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया जायेगा. वहीं उन्होंने छपकी टीनही पुल के अग्निपीडि़तों को मुआवजा नहीं मिलने की भी चर्चा की. पार्टी के मंटू ठाकुर ने कहा कि गांवों में भारी आक्रोश है. श्री ठाकुर ने अगले माह दिसंबर में जिला स्तर पर आंदोलन की घोषणा की. इस बीच बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने वार्ता के लिए बुलाया. सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के क्रम में बीडीओ ने 15 दिसंबर तक द्वितीय किस्त का भुगतान किये जाने व 42 दिनों के भीतर सभी लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का निबटारा कर दिये जाने का आश्वासन दिया. वहीं सीओ शैलेंद्र कुमार झा ने सभी पंचायतों में 2 से 15 दिसंबर तक अतिक्रमित सरकारी जमीन की मापी कर सीमांकन कर देने का वादा किया. पार्टी की ओर से मांग पत्र भी सौंपा गया. इस अवसर पर अनिल पासवान, कमलेश सिंह, केवल पासवान सहित दर्जनों महिलाएं व पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे.
सात सूत्री मांगों को ले माकपा का प्रदर्शन
फोटो संख्या- 17परिचय- प्रदर्शन करते माकपा कार्यकर्ता सदर. सीपीएम ने अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. प्रखंड सचिव प्रमोद सिंह के नेतृत्व में धरना में शामिल प्रदर्शनकारी प्रखंड प्रशासन व सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. गरीबों को राशन कार्ड और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement