तसवीर राजकौशिक देंगेएसएस मेमोरियल कॉलेज में युवा महोत्सव, समापन आजलाइफ रिपोर्टर @रांचीएसएस मेमोरियल कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम पेश किये गये. विद्यार्थियों ने नाटक ‘दहेज प्रथा’ में समाज में फैली कुरितियों को उजागर किया. अंतिम दिन क्ले मॉडलिंग में प्रेम ने ठेला व मजदूर का मॉडल तैयार किया. संदीप ने अपने मॉडल में ‘नारी उत्पीड़न’ का संदेश दिया. इसके अलावा शिव, सिकंदर, सपना, ललिता, सलोनी, सम्राट व संदीप ने बेहतरीन अभिनय का नजारा पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं. इसमें 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों से करेंट अफेयर, इतिहास, राजनीतिक, खेल आदि से प्रश्न पूछे गये. मौके पर डॉ सावित्री, डॉ एजाज, डॉ मोहित आदि मौजूद थे. निर्णायक मंडली में डॉ रेणु, डॉ अनुपमा, डॉ जयश्री, डॉ अनिता व डॉ रानी प्रगति शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल कुल्लू व प्रो आनंद ठाकुर ने किया.प्रतियोगिता का समापन आज:तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन 29 नवंबर को होगा. इस दौरान 12.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
नाटक के जरिये समाज को दिया संदेश
तसवीर राजकौशिक देंगेएसएस मेमोरियल कॉलेज में युवा महोत्सव, समापन आजलाइफ रिपोर्टर @रांचीएसएस मेमोरियल कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम पेश किये गये. विद्यार्थियों ने नाटक ‘दहेज प्रथा’ में समाज में फैली कुरितियों को उजागर किया. अंतिम दिन क्ले मॉडलिंग में प्रेम ने ठेला व मजदूर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement