9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे मिड डे मील के जिला प्रभारी

समस्तीपुर : मिड डे मील के जिला प्रभारी अब शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे़ अब तक मिड डे मील के प्रभारी के रूप में सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तैनाती कर रखी थी़ शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) राजेंद्र राम ने एक पत्र लिख कर बिहार प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारियों की […]

समस्तीपुर : मिड डे मील के जिला प्रभारी अब शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे़ अब तक मिड डे मील के प्रभारी के रूप में सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तैनाती कर रखी थी़ शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) राजेंद्र राम ने एक पत्र लिख कर बिहार प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारियों की सेवा सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दी है़ इन पदों पर बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासन उप संवर्ग) के पदाधिकारी ही तैनात होंगे़.

उल्लेखनीय है कि जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत एवं अनुदानित प्रारंभिक विद्यालयों के साथ साथ तालिमी मरकजों, मदरसों एवं शिक्षण केंद्रों पर मिड डे मील योजना कार्यान्वित की जा रही है़ योजना का महती उद्देश्य प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन, ठहराव व कुपोषण से मुक्त रखना है़ बच्चों को मिड-डे मील के रूप में चावल, दाल, हरी सब्जी, खिचड़ी, पुलाव आदि निर्धारित है़ फिलवक्त मिड डे मील के जिला प्रभारी मुकेश कुमार हैं जो बिहार प्रशासनिक सेवा से है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें