21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे का कायाकल्प करेंगे, ताकि दुनिया में भारतीय रेलवे अग्रणी रेलों में शुमार हो: प्रभु

जयपुर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगले कुछ समय में रेलवे का पूरी तरह से कायाकल्प करने के संकेत दिये हैं. प्रभु ने कल यहां उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धकों एवं विभागाध्यक्षों से रेलवे की योजनाओं और प्रगति की कल यहां समीक्षा बैठक के दौरान यह संकेत दिये. उन्होंने कहा कि वह रेलवे का […]

जयपुर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगले कुछ समय में रेलवे का पूरी तरह से कायाकल्प करने के संकेत दिये हैं. प्रभु ने कल यहां उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धकों एवं विभागाध्यक्षों से रेलवे की योजनाओं और प्रगति की कल यहां समीक्षा बैठक के दौरान यह संकेत दिये. उन्होंने कहा कि वह रेलवे का कायाकल्प करेंगे जिससे भारतीय रेलवे दुनिया में अग्रणी रेलों में शुमार हो सके. उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुविधा, संरक्षा एवं सुरक्षा, साफ-सफाई तथा खान-पान में सुधार मेरी प्राथमिकताएं है.

प्रभु ने कहा कि रेलवे में एफडीआई अपनाने से विकास की गति उत्तरोत्तर तीव्र होगी एवं भारतीय रेल विश्व मानचित्र पर विशेष पहचान बनायेगा। अतीत में रेलवे संचालन में काफी चुनौतियों का सामना किया गया है. हमारी क्षमता का ठीक ढंग से उपयोग नहीं किया गया है.

हम रेलवे संसाधनों का पूर्ण क्षमता के साथ सही अर्थो में उपयोग करते हुए निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. रेल मंत्री ने क्षेत्रीय स्तर पर कार्यों में सुधार लाने के लिये जोन स्तर पर शक्तियां दिये जाने, निर्माण परियोजनाओं को तीव्र व गुणवत्तापूर्ण करने और यात्रियों की समस्याओं का तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें