Advertisement
सरप्लस होंगे 608 कर्मी
जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्पेयर मैनुफैरिंग डिपार्टमेंट (एसएमडी) में करीब 608 कर्मचारियों को सरप्लस किया जायेगा. मैनेजमेंट ने नये सिरे से मैनपावर तय करने के लिए यूनियन को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में कहा गया है कि 608 कर्मचारियों की संख्या को कम किया जाना है. इसको लेकर कई सेक्शन को बंद करने या […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्पेयर मैनुफैरिंग डिपार्टमेंट (एसएमडी) में करीब 608 कर्मचारियों को सरप्लस किया जायेगा. मैनेजमेंट ने नये सिरे से मैनपावर तय करने के लिए यूनियन को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में कहा गया है कि 608 कर्मचारियों की संख्या को कम किया जाना है. इसको लेकर कई सेक्शन को बंद करने या ठेकेदारों के हाथों में भेजने की योजना बनायी गयी है.
टाटा स्टील के हेड एचआरएम शेयर्ड सर्विसेज की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में बताया गया है कि ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक, कई जरूरतें बदली हैं, इस कारण कर्मचारियों के वर्तमान ढांचा को भी बदलने की योजना पर काम चल रहा है. नये सिरे से मैनपावर को तय करने के लिए एसेसमेंट किया गया, जिसके बाद इसको तय किया गया.
प्रस्ताव के तहत वर्तमान में कंपनी का स्टैंडर्ड फोर्स की संख्या 1010 है, जिसकी संख्या को घटाकर 402 किया जाना है. मैनेजमेंट वर्तमान में 341 कर्मचारियों से ही विभाग में काम ले रहा है, जिसको वर्कफोर्स के रूप में जाना जाता है. मशीनिंग व टर्निग सेक्शन के समायोजन का भी प्रस्ताव दिया गया है जबकि एक ऑपरेटर के हाथों दो मशीन का संचालन करने की जवाबदेही है. कुछ स्कोडा मशीनों के लिए दूसरा ऑपरेटर को बदला जा रहा है.
पेंडेंट क्रेन को मशीन ऑपरेटर के माध्यम से लोडिंग व अनलोडिंग करने का प्रस्ताव है. जो भी कर्मचारी एक सेक्शन है, उसके काम को किसी तरह का बदलाव लाया जा सकता है, जिसके लिए कोई फिक्स काम नहीं होगा.
जरूरत के हिसाब से उसमें बदलाव लाया जायेगा. यह भी बताया गया है कि सफाई, मैनुअल गैस कटिंग व वेल्डिंग, चेन ब्लॉक ऑपरेशन, ब्लूम हैंडिंग जैसे विभागों के काम को ठेकेदारों के हाथ में देने का प्रस्ताव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement