11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवारवाद से राज्य नहीं चलता : गडकरी

पिस्का नगड़ी, बरकट्ठा व झुमरीतिलैया में नितिन गडकरी ने की सभा, कहा पिस्का नगड़ी, बरकट्ठा, झुमरीतिलैया : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को हटिया विधानसभा क्षेत्र के पिस्कानगड़ी, हजारीबाग के बरकट्ठा व कोडरमा के झुमरीतिलैया में भाजपा की चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा : झारखंड में इस बार भाजपा […]

पिस्का नगड़ी, बरकट्ठा व झुमरीतिलैया में नितिन गडकरी ने की सभा, कहा
पिस्का नगड़ी, बरकट्ठा, झुमरीतिलैया : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को हटिया विधानसभा क्षेत्र के पिस्कानगड़ी, हजारीबाग के बरकट्ठा व कोडरमा के झुमरीतिलैया में भाजपा की चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा : झारखंड में इस बार भाजपा के नेतृत्व में स्थायी और मजबूत सरकार बनेगी. अब तक क्षेत्रीय दल की गंठबंधनवाली सरकार ने लूट, खसोट कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. कांग्रेसियों ने देश का सत्यानाश किया. कोई भी देश व राज्य परिवारवाद से नहीं चलता.
भाजपा पिता-पुत्र व मां-बेटों में सिमट कर रह जानेवाली पार्टी नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. बहुमत मिलने पर सुखी, समृद्ध व शक्तिशाली झारखंड का निर्माण होगा. मैं विश्वास दिलाने आया हूं. उन्होंने पिस्कानगड़ी में प्रत्याशी सीमा शर्मा को वोट देने की अपील की. वहीं बरकट्ठा के तुर्कबाद मैदान में भाजपा प्रत्याशी अमित यादव को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया.
बिजली की जगह लालटेन जलाना चाहती है लालू की पार्टी : श्री गडकरी ने कहा : कोडरमा में तिलैया डैम है, पर सिंचाई का साधन नहीं. हिरोडीह में कारखाना बंद है. लालू की पार्टी यहां बिजली की जगह लालटेन जलाना चाहती है. ऐसे लोगों का मकसद सिर्फ चार-पांच सीटें जीत कर ब्लैकमेलिंग करना होता है. पिस्कानगड़ी की सभा का संचालन प्रेमसागर और हेमंत केशरी ने किया. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा, अजयनाथ शाहदेव, लाल धर्मराजनाथ शाहदेव, केदार महतो, बिंध्याचल महतो, शशिभूषण भगत, जैलेंद्र कुमार, दौलत राम केसरी, प्रतिभा पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें