17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में अनियमितता के खिलाफ धरना

प्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड परिसर में गुरुवार को एकचारी गांव के लोगों ने पंचायत की योजनाओं में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए एकदिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व राजद नेता रामविलास पासवान कर रहे थे. धरना के बाद एक मांगपत्र अनुमंडलाधिकारी, बीडीओ, एमओ के अलावा वरीय पदाधिकारियों को प्रेषित किया गया. मांग पत्र में कहा […]

प्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड परिसर में गुरुवार को एकचारी गांव के लोगों ने पंचायत की योजनाओं में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए एकदिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व राजद नेता रामविलास पासवान कर रहे थे. धरना के बाद एक मांगपत्र अनुमंडलाधिकारी, बीडीओ, एमओ के अलावा वरीय पदाधिकारियों को प्रेषित किया गया. मांग पत्र में कहा गया है कि 15 नवंबर को लगे इंदिरा आवास शिविर में एकचारी पंचायत के सहायकों द्वारा कम अंक वाले की जगह अधिक अंक वाले का नाम इंदिरा आवास की सूची में शामिल किया गया है. इसकी जांच कर सहायकों पर कार्रवाई की जाये. साथ ही बैंक को भेजे गये एडवाइस पर भी रोक लगायी जाये. ग्राम पंचायत एकचारी में वर्ष 2011 से अब तक चली योजनाओं की जांच करायी जाये. पंचायत में मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा वार्ड सदस्यों की बिना बैठक बुलाये मनमाने ढंग से योजनाओं का चयन किया जाता है. इस पर कार्रवाई की जाये. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कहलगांव द्वारा एकचारी पंचायत के 87 कार्डधारियों को डीलर दीप नारायण पासवान के यहां से हटा कर गुड नारायण गांधी के यहां टैग किया गया है, लेकिन वहां कार्डधारियों को अनाज नहीं मिल रहा है. कार्ड धारियों को अविलंब राशन उपलब्ध करायी जाये. धरना में राजद प्रखंड उपाध्यक्ष सुबोध पासवान, दिलीप कुमार यादव, फूलचंद्र पासवान, सुमित्रा देवी, अर्जुन मंडल, धनंजय यादव, अनिता देवी आदि मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से मौजूद पूर्व विधायक शोभाकांत मंडल ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें