14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चल रहे यात्री व माल वाहक वाहन, सामान की किल्लत

चंदवा. झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान समाप्त होने के बावजूद रांची-मेदिनीनगर व चतरा पथ में यात्री बस व मालवाहक ट्रक नहीं चल रहे हैं. इन वाहनों को द्वितीय चरण के मतदान में भेज दिया गया है. नतीजतन बाजार में सामान की घोर किल्लत देखी जा रही है. सब्जी व अन्य सामान के भाव […]

चंदवा. झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान समाप्त होने के बावजूद रांची-मेदिनीनगर व चतरा पथ में यात्री बस व मालवाहक ट्रक नहीं चल रहे हैं. इन वाहनों को द्वितीय चरण के मतदान में भेज दिया गया है. नतीजतन बाजार में सामान की घोर किल्लत देखी जा रही है. सब्जी व अन्य सामान के भाव आसमान छूने लगे हैं.

लोगों को आवागमन करने में भी परेशानी हो रही है. न्यायालय व चिकित्सा संबंधी कार्य नहीं हो पा रहा है. इस समस्या पर जिला पुलिस प्रशासन अब तक ठोस पहल नहीं कर पा रही है. व्यवसायियों की माने तो बमुश्किल सामान मनमाने किराये पर मंगाने के कारण लागत बढ़ गयी है.

सड़कों पर अब भी वाहनों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया है. रांची व अन्यत्र पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा भी परेशानी में हंै. ज्ञात हो कि रांची -मेदिनीनगर-गढ़वा व रांची-चतरा-गया मुख्य पथ पर नित्य 150 यात्री बस नित्य चलती हंै. इन दिनों एक भी नहीं चल रहे. सैकड़ों माल वाहक ट्रक भी गुजरते थे. जन जीवन ठहर सा गया है. लोगों ने उपायुक्त व एसपी से मामले का हल निकालने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें