22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स ने बेगूसराय में डीलरशिप शुरू किया

तसवीर- उद्घाटन करते कंपनी के पदाधिकारी व गण्यमान्य लोगतसवीर-11बेगूसराय (नगर). भारत की नंबर वन मल्टी ब्रांड सर्टिफाएड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स ने बेगूसराय में पहली अधिकृत डीलरशिप का शुभारंभ किया. गुरुवार को श्हर के एनएच 31 स्थित अलका सिनेमा के समीप इसका फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कंपनी के […]

तसवीर- उद्घाटन करते कंपनी के पदाधिकारी व गण्यमान्य लोगतसवीर-11बेगूसराय (नगर). भारत की नंबर वन मल्टी ब्रांड सर्टिफाएड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स ने बेगूसराय में पहली अधिकृत डीलरशिप का शुभारंभ किया. गुरुवार को श्हर के एनएच 31 स्थित अलका सिनेमा के समीप इसका फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कंपनी के जोनल प्रमुख अमरेश खार ने किया. मुख्य अतिथि के रू प में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा अमिता भूषण, नगर निगम के मेयर संजय सिंह, कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कंपनी के जोनल प्रमुख समेत अन्य अतिथियों का स्वागत शो रू म के प्रोपराइटर रवींद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू ने किया. मौके परकंपनी के जोनल प्रमुख श्री खार ने कहा कि कंपनी का समूचे भारत में 399 आउटलेट और पूर्वी भारत में 77 आउटलेट का नेटवर्क है. उपभोक्ताओं का बढ़ता आत्मविश्वास पूर्वी बाजारों में प्रयुक्त वाहनों की मांग को संचालित कर रहा है. बेगूसराय में यह अत्याधुनिक डीलरश्पि हमें यहां मौजूद अत्यधिक सामर्थ्य का लाभ उठाने में मदद करेगी. जेएमसी फोर्स के सीएमडी रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमें महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स के साथ जुड़ कर बेहद प्रसन्न्ता हो रही है. हमारी डीलरशिप द्वारा ग्राहकों को सेवाओं की संपूर्ण शृंखला प्रस्तुत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें