प्रतिनिधि, गुमला भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि चुनाव शुरू होते ही भाजपा नेताओं पर हमला हो रहे है. साथ ही हत्या व जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. अब इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. भाजपा नेताओं पर हो रहे हमले व मिल रही धमकी बंद हो, नहीं तो भाजपाई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
श्री मिश्रा ने पुलिस प्रशासन से असुरक्षित भाजपाइयों को सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने घाघरा में भाजपा किसान मोरचा के जिला मंत्री बुद्धदेव भगत की हत्या की निंदा की है. साथ ही मृतक के परिवार को सुरक्षा देने व मुआवजा देने की मांग की है.