नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने काला धन के मुद्दे पर आज पुरजोर शब्दों में अपना पक्ष रखते हुए कहा, हमने कभी नहीं कहा कि हम 100 दिनों के भीतर काला धन वापस लायेंगे बल्कि इसका तात्पर्य यह था कि काले धन के ऊपर हमारी सरकार बनने के बाद 100 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि विपक्ष ने इन्हीं 100 दिनों को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश जारी रखी.
Advertisement
हमने कभी नहीं कहा 100 दिनों में काला धन वापस लायेंगे: वेंकैया
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने काला धन के मुद्दे पर आज पुरजोर शब्दों में अपना पक्ष रखते हुए कहा, हमने कभी नहीं कहा कि हम 100 दिनों के भीतर काला धन वापस लायेंगे बल्कि इसका तात्पर्य यह था कि काले धन के ऊपर हमारी सरकार बनने के बाद 100 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाएगी. […]
इस संबंध में विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने भाजपा के लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें काले धन की समस्या से निपटने के लिए एक कार्य बल गठित किए जाने की बात कही गयी है.
नायडू ने कालेधन पर सदन में हुई चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘‘ हम इतने ना-समझ नहीं हैं कि हम सौ दिनों के भीतर सारा काला धन वापस लाने की बात कहेंगे.’’ उन्होंने यह प्रतिक्रिया विपक्ष के इन आरोपों की पृष्ठभूमि में की जिसमें सरकार पर यह आरोप लगाया गया था कि भाजपा नेताओं ने सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर काला धन वापस लाने का वादा किया था. विपक्ष ने सवाल उठाया था कि 100 दिनों का वादा करने वाली सरकार के सत्ता में आए छह महीने बीत चुके हैं मगर फिर भी अभी तक काला धन वापस नहीं आया.
नायडू ने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में कहा गया था कि यदि सत्ता में आए तो सरकार भ्रष्टाचार को कम से कम करेगी और काले धन का पता लगाने या उसे वापस लाने के लिए कार्य बल गठित करेगी. काले धन को वापस लाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.काले धन की समस्या से निपटने के लिए भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जहां भी 100 दिनों की बात कही गयी है, वहां इसका मतलब है कि कार्रवाई 100 दिनों के भीतर की जाएगी.
नायडू ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहली बार काले धन का पता लगाने के लिए 100 दिनों के बारे में बात की थी जब उन्होंने जुलाई 2009 में संसद में इस बारे में एक बयान दिया था.
समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जनता ने काला धन वापस लाने के भाजपा के चुनाव प्रचार पर भरोसा किया और इसलिए सरकार को सदन में यह आश्वासन देना चाहिए कि काला धन कब वापस आएगा.
उन्होंने कहा, देश के युवा सोचते हैं कि उन्हें 15 लाख रुपये मिलेंगे. आपने उनको एक झूठ बेचा. सरकार को संसद को यह सूचित करना होगा कि वे कब पैसा वापस लाएंगे. मुलायम सिंह ने कहा कि काला धन जल्द से जल्द वापस लाया जाना चाहिए क्योंकि विदेशी बैंकों में जमा काले धन के खाताधारक अपना धन निकाल रहे हैं.
नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी नारों को सुनकर उन्हें दुख होता है. उन्होंने विस्तार से बताया कि पिछली संप्रग सरकार के वित्त मंत्री तक ने विदेशी बैंकों के खाते रखने वाले लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया था.
उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने तत्कालीन संप्रग सरकार को 2011 में निर्देश दिया था कि वह विदेशों में जमा धन के बारे में कदम उठाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement