17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक ताकतों को और पनपने नहीं देगी सिंदरी : आनंद महतो

बलियापुर/बरवापूर्व. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने बुधवार को सुरूंगा में नुक्कड़ सभा में कहा कि मासस सिंदरी में विकास कर सकती है. सिंदरी की दशा व दिशा बदलने व विकास कार्यों को गति देने के लिए तमाम लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है. श्री महतो ने पहाड़ीगोड़ा, कुसमाटांड़ समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान […]

बलियापुर/बरवापूर्व. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने बुधवार को सुरूंगा में नुक्कड़ सभा में कहा कि मासस सिंदरी में विकास कर सकती है. सिंदरी की दशा व दिशा बदलने व विकास कार्यों को गति देने के लिए तमाम लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है. श्री महतो ने पहाड़ीगोड़ा, कुसमाटांड़ समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर फटीक मिश्र, डॉ नवीन चंद्र महतो, सुनील महतो, संतोष रवानी, काशीनाथ मंडल, जनार्दन महतो, नवीन रवानी आदि शामिल थे. इधर आसना मोड़ पर एक सभा में आनंद महतो ने कहा कि मासस ही एक मात्र पार्टी है जिसने गरीबों का ख्याल रखा. किसी दूसरे दल के प्रतिनिधि से मेहनत करने वाले की नहीं सोचा जा सकता. जो गरीबों का भला नहीं कर सकता, वह किसी काम का प्रतिनिधि नहीं है. कहा कि जो एकजुटता अभी दिख रही है, वह बूथ में दिखायें, जीत निश्चित है. यहां की जनता सांप्रदायिक ताकतों को पनपने नहीं देगी. इस दौरान उन्होंने कालाडाबर, बरवापूर्व, खरकाबाद सहित कई गांवों का दौरा भी किया. मौके पर रामचंद्र विश्कर्मा, अनिल मंडल, कुद्दूस अंसारी, चुन्नी मजूमदार, मंटू पटवार, परेश मंडल, नकुल मंडल, मनु कुंभकार, अमल कुम्हार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें