चास रोटरी. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम26 बोक 02 – विद्यार्थियों के साथ चास रोटरी के पदाधिकारीबोकारो. करो एक बार मतदान, नहीं होना पड़ेगा परेशान… ऐसे ही कई नारे लगा कर स्कूली छात्रों ने सिटी सेंटर के व्यवसायियों को बुधवार को मतदान के लिए जागरूक किया. मतदाता जागरूकता अभियान को आयोजन रोटरी चास की ओर से किया गया था. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल व रणविजय स्मारक उवि के दर्जनों विद्यार्थियों ने व्यवसायियों को जागृति पत्र देकर मतदान करने की अपील की. अभियान के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. व्यवसायियों ने भी बच्चों के इस पहल की तारीफ की व मतदान का संकल्प लिया. चास रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा : मतदान लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें भाग लेकर ही अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है. चास रोटरी अध्यक्षा ब्रेंडा टबोडा ने कहा : मतदान हर जनता का कर्तव्य है, जिसे निभाना चाहिए. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल गुप्ता ने कहा : मतदान का अधिकार हमारी स्वतंत्रता की पहचान है. रणविजय स्मारक उवि के प्राचार्या डॉ परिंदा सिंह ने कहा : पहले जलपान-फिर मतदान… का संकल्प हर मतदाता क ो लेना चाहिए. मौके पर कुमार दिलीप अग्रवाल, अमरदीप, विपिन अग्रवाल, संजय रस्तोगी, पूजा बैद, अमन मल्लिक, सिद्धार्थ सिंह माना, गौरव रस्तोगी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
व्यवसायियों को छात्रों ने किया जागरूक
चास रोटरी. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम26 बोक 02 – विद्यार्थियों के साथ चास रोटरी के पदाधिकारीबोकारो. करो एक बार मतदान, नहीं होना पड़ेगा परेशान… ऐसे ही कई नारे लगा कर स्कूली छात्रों ने सिटी सेंटर के व्यवसायियों को बुधवार को मतदान के लिए जागरूक किया. मतदाता जागरूकता अभियान को आयोजन रोटरी चास की ओर से किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement