कलरफुल लेदर जैकेट हर ड्रेस के साथ मैच लेदर जैकेट तो सभी को पसंद होती है, खासकर जवां दिलों के लिए तो ये धड़कन की तरह है. ये हंक लुक तो देता ही है साथ ही सर्दियों से सुरक्षित भी रखता है. लेकिन लेदर जैकेट्स में आपको रंगों को लेकर बहुत से ऑप्शन नहीं मिलते. अब तक आपने ब्लैक, ब्राउन और कॉफी कलर की लेदर जैकेट्स देखी होंगी लेकिन इस बार बाजार में आई हैं कलरफुल लेदर जैकेट्स. इन जैकेट्स में फुल लेंथ की सेंट्रल चेन दी गयी है. और इन जैकेट्स को कुरता कॉलर के साथ बनाया गया है जो इन्हें एडवांस लुक देता है. इसके अलावा इन्हें बनाने के लिए काफी सॉफ्ट लेदर इस्तेमाल किया गया है जो स्किन फ्रेंडली है. कई रंगों में उपलब्ध होने की वजह से इन जैकेट्स को आप किसी भी डिजाइन और रंग की टी शर्ट के साथ मैच कर सकते हैं. इन लेदर जैकेट्स को अगर एंकल लेंथ बूट्स के साथ पहना जाये तो ये और भी अच्छा लुक देते हैं. वैसे तो ये जैकेट डेनिम के साथ भी पहने जा सकते हैं लेकिन इन्हें नैरो फिटिंग की डेनिम्स के साथ पहनें तो ये ज्यादा बेहतर लुक देंगे. प्राइस – 3200 रुपयेखासियत – सॉफ्ट लेदर, कुरता कॉलर, फुल लेंथ सेंट्रल चेन, कलरफुल
Advertisement
फैशन एप्स – लेदर टच जैकेट
कलरफुल लेदर जैकेट हर ड्रेस के साथ मैच लेदर जैकेट तो सभी को पसंद होती है, खासकर जवां दिलों के लिए तो ये धड़कन की तरह है. ये हंक लुक तो देता ही है साथ ही सर्दियों से सुरक्षित भी रखता है. लेकिन लेदर जैकेट्स में आपको रंगों को लेकर बहुत से ऑप्शन नहीं मिलते. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement