गया: शहर में बाइकर्स गिरोह ने बैंक से रुपये की निकासी करनेवाले ग्राहकों को एक बार फिर निशाना बनाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को दिनदहाड़े बाइकर्स गिरोह के सदस्य मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित केनरा बैंक से रुपये की निकासी कर रोड पार कर रहीं रेणु देवी नामक एक महिला से 1.05 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर गांधी मैदान की ओर भाग निकले.
उस बैग में महिला का एक मोबाइल फोन व आलमारी की चाबी सहित बैंक के कागजात थे. महिला ने शोर मचाया, लेकिन अपराधी फरार हो गये.
हालांकि, बैंक के सामने सड़क पार कर उनके पति खड़े थे. इस मामले को लेकर सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाने के धामी टोला के रहनेवाले नरेंद्र कुमार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े हैं. वह पत्नी रेणु देवी के साथ केनरा बैंक में रुपये की निकासी करने गये थे. उनकी पत्नी ने बैंक से 2.01 लाख रुपये की निकासी की. लेकिन, उन्होंने 1.01 लाख रुपये अपने पति को दे दिये और एक लाख रुपये अपने बैग में रख लिये. नरेंद्र बैंक से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठ गये और उनकी पत्नी सड़क पार होने लगीं. इसी दौरान घटना हुई. इस मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.