11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो लंबे समय तक युवा रह सकेंगे आप

एजेंसियां, मॉस्कोलंबे समय तक युवा बनने रहने की बात करना अब किसी सपने की तरह नहीं होगा. रूसी वैज्ञानिकों के प्रयास से यह सुुंदर ख्वाब हकीकत में तब्दील होने के कगार पर है. वैज्ञानिकों का मानना है कि वह दिन दूर नहीं, जब इंसान 120 वर्ष तक जिंदा रह सकता है. वैज्ञानिकों के नयी शोध […]

एजेंसियां, मॉस्कोलंबे समय तक युवा बनने रहने की बात करना अब किसी सपने की तरह नहीं होगा. रूसी वैज्ञानिकों के प्रयास से यह सुुंदर ख्वाब हकीकत में तब्दील होने के कगार पर है. वैज्ञानिकों का मानना है कि वह दिन दूर नहीं, जब इंसान 120 वर्ष तक जिंदा रह सकता है. वैज्ञानिकों के नयी शोध से भारत के ऋ षि मुनियों के सैकड़ों वर्ष तक जीवित रह कर तपस्या करने की बातों पर हम आसानी से विश्वास कर सकते हैं. मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों की एक टीम नयी तरह की एंटी ऑक्सिडेंट का परीक्षण कर रही है जिससे उम्र की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है. इसका परीक्षण चूहों, मछलियों और कुत्तों पर किया जा रहा है.टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ माक्सिम स्कुलाचेव ने रूस के एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि अगर यह परीक्षण सफल रहा तो इस नयी एंटी ऑक्सिडेंट के फॉर्मूले से उम्र बढ़ने की गति धीमी हो जायेगी और इंसान 120 वर्ष से अधिक समय तक धरती पर रह सकता है.यह एंटी ऑक्सिडेंट शरीर में ऊर्जा प्रदान करने वाली कोषिकाओं ‘मिटोकोंद्रिया’ के काम करने की प्रक्रि या को नियंत्रित करेगी. मिटोकोंद्रिया को उम्र बढ़ने और हार्ट अटैक, अल्जाइमर और पारिकंसन जैसी बीमारियों के लिए जिम्मेदार माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें