21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियोनी का सबसे पतला स्‍मार्टफोन ”एलिफ एस 5.1” भारत में लॉन्‍च

चीनी कंपनी जियोनी ने अपना स्‍मार्टफोन एलिफ एस 5.1 भारत में लॉन्‍च कर दिया है. यह जियोनी का अबतक का सबसे पतला स्‍मार्टफोन है. इसकी कीमत 18,999 रुपये है. इस फोन की मोटाई 5.1 एमएम है. यह अगले महीने से बाजारों में उपलब्‍ध हो पाएगा. जियोनी एलिफ एस 5.1 को शुरुआत में सबसे पतले स्‍मार्टफोन […]

चीनी कंपनी जियोनी ने अपना स्‍मार्टफोन एलिफ एस 5.1 भारत में लॉन्‍च कर दिया है. यह जियोनी का अबतक का सबसे पतला स्‍मार्टफोन है. इसकी कीमत 18,999 रुपये है. इस फोन की मोटाई 5.1 एमएम है. यह अगले महीने से बाजारों में उपलब्‍ध हो पाएगा.

जियोनी एलिफ एस 5.1 को शुरुआत में सबसे पतले स्‍मार्टफोन के रूप में बताया जा रहा था लेकिन हाल ही में ओप्‍पो ने आर 5 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था, जिसे दुनिया के सबसे पतले स्‍मार्टफोन का टैग प्राप्त है. इस‍की मोटाई 4.85 एमएम है. खबरों के मुताबिक एक दूसरी चीनी कंपनी ओइएम वीवो भी जल्‍द ही सबसे पतला स्‍मार्टफोन उतारने पर काम कर रही है.

यह स्‍मार्टफोन एलिफ एस 5.5 स्‍मार्टफोन का अगला मॉडल है जिसे पूर्व में सबसे पतले स्‍मार्टफोन होने का गौरव प्राप्त था. जियोनी एलिफ एस 5.1के फीचर्स:

डिस्‍पले- 4.8 इंच 720 पिक्‍सल सुपर एमोलेड एचडी स्‍क्रीन

प्रोसेसर – 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्‍टाकोर मीडिया टेक

मैमोरी- 16 जीबी

रैम- 1 जीबी

कैमरा- 8 मेगापिक्‍सल (रीयर), 5मेगापिक्‍सल(फ्रंट)

बैटरी- 2100 एमएएच (सिंगल सिम ऑप्‍सन )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें