नयी दिल्ली: वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि नवंबर के महीने में एशियाई बाजार पर भरोसा दिखाते हुए विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब तक कुल 5.3 अरब डॉलर का निवेश किया है. जिसमें से अकेले भारत में ही 1.4 अरब डॉलर का निवेश किया गया है.
एचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो महीने की लगातार बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एशिया के बाजारों में अपना भरोसा जताया और नवंबर में पुंजी प्रवाह किया गया.
एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में पहले स्थान पर चीन सबसे लोकप्रिय बाजार पुंजी निवेश बाजार रहा जबकि भारत दूसरे स्थान पर सबसे पसंदीदा बजार रहा. वहीं तीसरे स्थान पर निवेश के मुद्दे पर एशियाई देशों में थाईलैंड रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.