मधुपुर: प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़े रेल यात्री 55 वर्षीय गोविंद शर्मा अचानक रेल पटरी पर गिर गये. इसी क्रम में सियालदह-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी आयी.
गोविंद दोनों पटरी के बीच में लेटे रहे और उनके ऊपर से ट्रेन गुजर गयी. घटना में गोविंद बाल बाल बच गये. घटना को अपनी आंखों के सामने देख अन्य यात्री भी अचरज में पड़ गये . फौरन ही अन्य यात्रियों की मदद से उन्हें उठाया गया. गोविंद पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. जो गिरिडीह अपने ससुराल आये थे. वे ट्रेन का इंतजार अपने परिवार के साथ वापस घर जाने के लिए कर रहे थे.