गम्हरिया: बिरराजपुर व गम्हरिया रेलवे स्टेशन के मध्य आमडीह फाटक के समीप पोल संख्या 263/डी 13 के पास बुधवार को करीब 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव गम्हरिया पुलिस ने बरामद किया.
मृतक की पहचान नहीं हो पायी. हालांकि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी प्रकार उसकी हत्या उसी जगह पर कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. जिस जगह पर शव पड़ा हुआ था. उससे कुछ दूर पहले रेलवे ट्रैक पर काफी मात्र में खून के धब्बे थे. वहीं झाड़ियों में भी खून के निशान देखे गये. इससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है.
12 दिन पहले भी ट्रैक परशव मिला था : इससे पूर्व 14 नवंबर को भी गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप वाल्मिकी नगर निवासी मंजीत सिंह का भी शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था, जिसे उसके परिजन हत्या मान रहे हैं.