रांची: दो दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए मतदान होना है. आंकड़ों को देखें, तो 2009 के विधानसभा चुनाव में इन 20 में से 16 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी सीधे मुकाबले में थे.
इनमें आठ सीटों पर भाजपा जीती थी, जबकि आठ सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर थे. वहीं नौ सीटों पर झामुमो के प्रत्याशी मुकाबले में थे. इनमें से पांच सीटों पर जीत मिली थी, जबकि चार पर पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर थे. गत विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर कांग्रेस व एक-एक सीट पर जदयू प्रत्याशी की जीत हुई थी. वहीं मांडर से बंधु तिर्की, कोलेबिरा से एनोस एक्का व जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा ने जीत दर्ज की थी. ज्ञात हो कि गत विस चुनाव में भाजपा का जदयू व कांग्रेस का झाविमो के साथ गंठबंधन था. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा-आजसू के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है, जबकि झामुमो अकेले और कांग्रेस, जदयू व राजद एक साथ मिल कर चुनाव मैदान हैं.
सभी दल प्रचार में लगा रहे हैं दम
प्रथम चरण का चुनाव खत्म होते ही विभिन्न राजनीतिक दल दूसरे चरण की तैयारी में जुट गये हैं. प्रथम चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा हो चुकी है. उनकी दूसरी सभा 29 नवंबर को प्रस्तावित है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 29 नवंबर को पटमदा में चुनावी सभा करेंगी. 28 नवंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दो चुनावी सभा भी तय है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी भी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्वित कराने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं. दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. पिछले चुनावों के परिणाम देखे जायें, तो वर्ष 2009 में इनमें से अधिकतर सीटों पर भाजपा-झामुमो का ही दबदबा रहा है. वर्तमान में 20 में से 13 सीटों पर भाजपा व झामुमो का कब्जा है.
इन सीटों पर थे आमने-सामने
बहरागोड़ा, सरायकेला, मझगांव, चक्रधपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2005 व 2009 दोनों चुनाव में भाजपा व झामुमो के प्रत्याशी के बीच मुकाबला था. इसके अलावा 2005 में पोटका व जुगसलाई व 2009 मनोहरपुर, तोरपा व खूंटी में दोनों दल के प्रत्याशी आमने-सामने थे. 2005 के चुनाव में छह व 2009 के चुनाव में सात सीट पर भाजपा-झामुमो के प्रत्याशी के बीच मुकाबला था.
छह पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर
दूसरे चरण के 20 में से आठ सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी मुकाबले में थे. इनमें से सिसई व जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली थी. घाटशिला, पोटका, खरसावां, मांडर, सिमडेगा व चाईबासा में कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे स्थान पर थे. जमशेदपुर पूर्वी में झाविमो, तमाड़ में आजसू के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर थे.
267 प्रत्याशियों की जब्त हुई थी जमानत
दूसरे चरण में हो रहे चुनाव में गत विधानसभा चुनाव में कुल 267 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी थी. मांडर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 20 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी. जुगसलाई में सबसे कम आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी. मांडर से 23 व जुगसलाई विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में थे.