13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक संपदा का दोहन नहीं होने देंगे : शिबू

खूंटपानी (खरसावां): बाहरी लोग राज्य की प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना चाहते हैं, परंतु झामुमो किसी भी हाल में यह नहीं होने देगा. झामुमो यहां के खनिज के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा का लाभ गांव के लोगों को दिलायेगा. उक्त बातें झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड के जोड़ातालाब मैदान में […]

खूंटपानी (खरसावां): बाहरी लोग राज्य की प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना चाहते हैं, परंतु झामुमो किसी भी हाल में यह नहीं होने देगा.

झामुमो यहां के खनिज के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा का लाभ गांव के लोगों को दिलायेगा. उक्त बातें झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड के जोड़ातालाब मैदान में पार्टी प्रत्याशी दशरथ गगराई के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गुजरात से कुछ नेता झारखंड आ कर यहां के भोले-भाले लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे नेताओं से सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड की संपदा से देश चल रहा है, परंतु यहां के लोग आज भी गरीब हैं. संपदा का लाभ स्थानीय लोगों को भी मिलना चाहिए. सभा को केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने भी संबोधित किया.

शिबू अपने पिता को आज नेमरा में देंगे श्रद्धांजलि

रांची. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन गुरुवार को नेमरा स्थित अपने गांव में अपने पिता स्वर्गीय सोबरन सोरेन की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वह सारठ चले जायेंगे. जहां झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिन के 10.30 बजे दुमका अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद वह दिन के 3.15 बजे खरसावां में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन वह रांची लौट आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें