जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा ने वर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय से पूछा है कि 36 माह का समय बीत चुका है, लेकिन ग्रेड रिवीजन जुस्को में क्यों नहीं हो रहा है. मजदूरों के वेतन से क्वार्टर, बिजली, पानी का रेट बढ़ा दिया गया है. टाटा स्टील का कमिटमेंट है कि जुस्को में वेज रिवीजन टाटा स्टील की तर्ज पर ही होगा, ऐसे में रघुनाथ पांडेय इसको लेकर कोई पहल क्यों नहीं कर रहे है. वीडी गोपाल कृष्णा ने बताया कि बड़े-बड़े वादे कर सत्ता हासिल करने के बाद से आज तक मजदूरों का कोई हित रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम ने नहीं किया है. सिर्फ खोखले वादे ही साबित हुए है. वीडी गोपाल कृष्णा ने कहा है कि अगर वेज रिवीजन समझौता बेहतर नहीं हुआ तो वे लोग आने वाले दिनों में यूनियन पदाधिकारियों को घेरने से भी बाज नहीं आयेंगे. उन्होंने अपील की कि तत्काल वेज रिवीजन समझौता कराये, अगर कोई दिक्कत है तो उसको मजदूरों को बताये, लेकिन अब तो कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, यूनियन की इच्छाशक्ति की कमी के कारण ऐसा हो रहा है, ऐसा लगता है.
Advertisement
रघुनाथ बताये, जुस्को में कब होगा वेज रिवीजन : विपक्ष
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा ने वर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय से पूछा है कि 36 माह का समय बीत चुका है, लेकिन ग्रेड रिवीजन जुस्को में क्यों नहीं हो रहा है. मजदूरों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement