22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय प्रशिक्षण में मिली महत्वपूर्ण जानकारी

फोटो: 26 बांका 5: प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक व प्रशिक्षक बांका . शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत नोडल शिक्षकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. प्रशिक्षण में पटना से आये हुए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद से कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश […]

फोटो: 26 बांका 5: प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक व प्रशिक्षक बांका . शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत नोडल शिक्षकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. प्रशिक्षण में पटना से आये हुए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद से कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे. वहीं मौके पर मास्टर ट्रेनर/साधन सेवी अरुण कुमार अमन, विनोद कुमार, संजय कुमार व ऐनुल हक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिले के सभी उच्च विद्यालय के एक -एक प्रशिक्षित नोडल शिक्षक ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वयं से संबंध, आत्म गौरव एवं आत्म विश्वास को बढ़ाना, मित्रता, अभिभावकों से रचानात्मक संबंध, शारीरिक एवं मनो सामाजिक परिवर्तन, किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों से तालमेल, उत्पीड़न व शोषण, यौन शोषण से निपटने सहित अन्य विषयों पर विशेष जानकारी दी गयी. कार्यक्रम पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरावस्था (10-19 वर्ष)व्यक्ति के जीवन में तीव्र शारीरिक मनोवैज्ञानिक और सामाजिक परिवर्तन का काल है. आगे बताते हुए कहा कि यह अवधि बहुत ही नाजुक होती है, जब व्यक्ति में महत्वपूर्ण पुनर्गठन होता है. फलस्वरूप कई तरह के परिवर्तन होते है. साथ ही कई अन्य जानकारी भी दी. इस मौके पर जिले भर के उच्च विद्यालय के नोडल शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें