20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कल से

फोटो- विद्यासागर- प्रेस वार्ता में बोले कमेटी सदस्यसंवाददाता,भागलपुर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के उत्प्रेरण व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना द्वारा संचालित 22वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2014 का आयोजन शुक्रवार से होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में सूबे के सभी जिलों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक व मार्गदर्शक […]

फोटो- विद्यासागर- प्रेस वार्ता में बोले कमेटी सदस्यसंवाददाता,भागलपुर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के उत्प्रेरण व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना द्वारा संचालित 22वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2014 का आयोजन शुक्रवार से होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में सूबे के सभी जिलों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक व मार्गदर्शक शिक्षक सहभागिता करेंगे. स्थानीय गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरगाकोठी, चंपानगर में आयोजित यह अधिवेशन मौसम व जलवायु के समझने पर केंद्रित रहेगा. उक्त जानकारी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में साइंस फॉर सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने दी. राज्य समन्वयक पवन किशोर शरण, सचिव डॉ सुनील अग्रवाल, बीके जायसवाल ने बताया कि आयोजन के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैठक में विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके विभाग व कार्य के बारे में बताया. मंच व्यवस्था, मंच संचालन, अतिथियों की व्यवस्था, वाहन व आवास व्यवस्था, भोजन व परिभ्रमण आदि का कार्य वितरण किया. जिला समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि इस अधिवेशन में 240 परियोजना प्रस्तुत करने के लिए 158 छात्र व 82 छात्रा अपने मार्गदर्शक के साथ आयेंगे. वर्ष 2004 में हुए राज्यस्तरीय कांग्रेस के 10 वर्ष बाद दूसरी बार भागलपुर को मेजबानी का मौका मिला है. प्रेस वार्ता में डॉ डीएन चौधरी, मनीष कुमार, आनंद घोष, अजय ठाकुर आदि मौजूद थे.इन विषयों पर होगी चर्चा(बॉक्स)आस-पास के मौसम व जलवायु का अध्ययनमानवीय गतिविधियों द्वारा मौसम व जलवायु पर प्रभावमौसम, जलवायु व पारितंत्रमौसम, जलवायु व कृषिमौसम, जलवायु व स्वास्थ्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें