11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएओ ने की पीडि़त किसानों के धान खेतों की जांच

फोटो है : फोटो संख्या 26 बीएएन 65 धान फसल देख हताश महिला किसान:::::::::प्रभात-इंपैक्ट : ::::::::प्रतिनिधि, चांदन/कटोरिया गत 25 नवंबर को प्रभात खबर में ‘पैक्स से मिले बीज फेल, मुश्किल में किसान’ शीर्षक से छपी खबर को चांदन बीडीओ श्याम कुमार ने गंभीरता से लिया है. बीडीओ के निर्देश पर बुधवार को प्रभारी प्रखंड कृषि […]

फोटो है : फोटो संख्या 26 बीएएन 65 धान फसल देख हताश महिला किसान:::::::::प्रभात-इंपैक्ट : ::::::::प्रतिनिधि, चांदन/कटोरिया गत 25 नवंबर को प्रभात खबर में ‘पैक्स से मिले बीज फेल, मुश्किल में किसान’ शीर्षक से छपी खबर को चांदन बीडीओ श्याम कुमार ने गंभीरता से लिया है. बीडीओ के निर्देश पर बुधवार को प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रहलाद मिश्र एवं संबंधित किसान सलाहकार ने दर्जनों किसानों के खेत पर पहुंच कर धान फसल की जानकारी ली. उक्त अधिकारियों ने चंदुआरी पंचायत के टहकवानी, असुढा पंचायत के दिग्घीबारी व दक्षिणी बारणे पंचायत के बाराकोला गांव पहुंच कर धान फसल की रिपोर्ट तैयार की. इस संबंध में जांच के बाद बीएओ ने बताया कि उक्त किसानों ने जिस कंपनी के धान बीज का उपयोग किया था, उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज कर जिलाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी. इस मौके पर मुखिया शहेंद्र दास, कृषि सलाहकार सुरेश यादव, ग्रामीण ब्रह्मदेव सिंह यादव, रिवजू यादव, राजेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, भातू यादव आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि चांदन प्रखंड के चंदुआरी, असुढा, धनुवसार, दक्षिणी बारणे आदि पंचायतों के दर्जनों किसानों ने एग्रो गोल्ड आरएम-वन कंपनी के बीज से धान की खेती की थी. धान की फसल में बाली ही नहीं आने से उक्त बीज का प्रयोग करने वाले किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें