घटना को अंजाम देनेवाले दो आरोपित गिरफ्तार, किया खुलासा 19 अक्तूबर से लापता था हीरा लाल, 20 अक्तूबर गुमशुदगी का मामला दर्ज संवाददाता, पटना गौरीचक थाने के अब्दुल्लाचक निवासी मजदूर हीरा लाल (35) की अपराधियों ने रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी और शव को भदौर थाना क्षेत्र के जीरायन नदी में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों अजय यादव उर्फ बिच्छा यादव (गोवासा शेखपुरा, पंडारक) व रामश्लोक यादव (मुबारकपुर, भदौर) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या का खुलासा किया. इस मामले में चार अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. बाढ़ स्थित ननिहाल की संपत्ति के विवाद को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी जितेंद्र राणा के अनुसार अपराधी हीरालाल की जमीन हड़पने की फिराक में थे. ये लोग हीरा को बुला कर ले गये और हत्या कर दी. हीरा लाल 19 अक्तूबर को अपने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन के बाद 20 अक्तूबर को गौरीचक थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. परिजनों ने छह लोगों पर उसे गायब करने की आशंका जाहिर की थी. मामला दर्ज होने के बाद गौरीचक थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने गुप्त सूचना मिलने पर अजय यादव को अथमलगोला इलाके से पकड़ लिया और सारे मामले का खुलासा हो गया. अपराधियों ने पुलिस को यह भी बताया कि 19 अक्तूबर को ही हीरालाल की हत्या कर दी थी.
मजदूर की हत्या कर अपराधियों ने भदौर इलाके में फेंक दिया था शव
घटना को अंजाम देनेवाले दो आरोपित गिरफ्तार, किया खुलासा 19 अक्तूबर से लापता था हीरा लाल, 20 अक्तूबर गुमशुदगी का मामला दर्ज संवाददाता, पटना गौरीचक थाने के अब्दुल्लाचक निवासी मजदूर हीरा लाल (35) की अपराधियों ने रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी और शव को भदौर थाना क्षेत्र के जीरायन नदी में फेंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement