17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना: सिंहेश्वर में बाइक सवार युवक की मौत

प्रतिनिधि, सिंहेश्वरएनएच-106 सिंहेश्वर पीपरा मुख्य मार्ग पर सिंहेश्वर मल्लिक टोला के समीप हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दूसरे युवक की हालात गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि गौरीपुर पंडित टोला निवासी बिंदेश्वरी पंडित के पुत्र संजय पंडित एवं कैलाश पंडित के पुत्र […]

प्रतिनिधि, सिंहेश्वरएनएच-106 सिंहेश्वर पीपरा मुख्य मार्ग पर सिंहेश्वर मल्लिक टोला के समीप हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दूसरे युवक की हालात गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि गौरीपुर पंडित टोला निवासी बिंदेश्वरी पंडित के पुत्र संजय पंडित एवं कैलाश पंडित के पुत्र मिट्ठू पंडित बाइक से पीपरा की और जा रहे थे. इस दौरान मल्लिक टोला केला बाड़ी के समीप बाइक असंतुलित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर स्थानीय लोगों ने सिंहेश्वर पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. लेकिन वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल संजय पंडित को मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टरों ने मिट्ठू पंडित की हालात गंभीर बतायी. इस दौरान ग्रामीणों की हुजूम सिंहेश्वर अस्पताल में जुट गयी. मौके पर ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे. लेकिन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने वरीय पदाधिकारियों के पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें