चाय कंपनी की कर्मचारी की जीभ का साढ़े 9 करोड़ का बीमालंदन. जीभ का साढ़े नौ करोड़ रु पये का बीमा! सिलेब्रिटीज को अपने किसी खास अंग का करोड़ों का बीमा करवाने के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन पहली बार एक कर्मचारी की जीभ का करोड़ों रु पये का बीमा करवाया गया है. ब्रिटेन की जानी-मानी चाय कंपनी टेटली टी ने अपने टी-ब्लेंडर जेबास्टियान मिकेलिस की जीभ के टेस्ट बड्स का बीमा करवाया है. दरअसल जेबास्टियान की यह जीभ है भी बड़े कमाल की. उन्हें चाय टेस्टिंग में महारत हासिल है. जेबास्टियान के बारे में कहा जाता है कि वह चाय की 1500 किस्मों में से किसी एक को 15 सेकेंड में टेस्ट कर उसे ग्रेड दे सकते हैं. जेबास्टियान टेटली टी से एक ग्रैजुएट ट्रेनी के तौर पर जुड़े थे. टी ब्लेंडर बनने से पहले वह नौ सालों तक दुनियाभर के चाय बागानों में घूमे. टेटली ने जेबास्टियान को पांच साल तक ब्लेंडर की ट्रेनिंग दी. जेबास्टियान यह देखते हैं कि ब्रिटेन के इस मशहूर टी ब्रैंड का स्वाद हमेशा एक सा रहे. टेटली के सीनियर ब्रैंड मैनेजर एलेक्स स्नोडेन के मुताबिक कंपनी के मास्टर ब्लैंडर्स को कुल मिलाकर 900 सालों का टी टेस्टिंग करने का अनुभव है. वे हर हफ्ते 40 हजार कप चाय टेस्ट करते हैं. इसलिए उनके टेस्ट बड्स हमारे बिजनेस के लिए बेहद अहम हैं. जेबास्टियान जीभ के इस करोड़ों के बीमे के बाद कई सिलेब्रिटीज की कतार में शामिल हो गए हैं. इससे पहले जूलिया रॉबर्ट्स अपनी मुस्कुराहट का 1 अरब 85 करोड़ रु पये का बीमा करवाया चुकी हैं. वहीं गायिका डॉली पार्टन ने अपने ब्रेस्ट्स का बीमा पौने चार करोड़ रु पये में कराया था.
BREAKING NEWS
चाय कंपनी की कर्मचारी की जीभ का साढ़े 9 करोड़ का बीमा
चाय कंपनी की कर्मचारी की जीभ का साढ़े 9 करोड़ का बीमालंदन. जीभ का साढ़े नौ करोड़ रु पये का बीमा! सिलेब्रिटीज को अपने किसी खास अंग का करोड़ों का बीमा करवाने के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन पहली बार एक कर्मचारी की जीभ का करोड़ों रु पये का बीमा करवाया गया है. ब्रिटेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement