संवाददाता, साहिबगंजझारखंड विकास मोरचा के प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव ने कहा है कि झारखंड में विभिन्न पार्टियों से सीधा टक्कर लेगी झाविमो. वे बुधवार को समाहरणालय के सामने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है, इससे प्रतीत हो रहा है झाविमो अपने पूरे दमखम में है. यदि झाविमो की सरकार बनती है तो किसानों के लिये 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी. वहीं छात्रों के लिये मैट्रिक व इंटर में दाखिला लिये छात्रों को लैपटॉप व टैबलेट के साथ 1000 रुपये छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिये दी जायेगी. श्री यादव ने कहा कि साहिबगंज जिले में बोरियो में भाजपा, बरहेट में झामुमो, राजमहल में भाजपा के साथ सीधी लड़ाई है. झाविमो सात सीट छोड़कर सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है. संताल परगना में उन्हें उम्मीद है कि सबसे बेहतर प्रदर्शन झाविमो करेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष आरके यादव, राजेश यादव, शाहिद इकबाल, कुंदन साह, कृष्ण मोहन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.—————————————–फोटों नं 26 एसबीजी 10 हैं.कैप्सन: बुधवार को झाविमो के प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव.
पूरे राज्य में पार्टियों से सीधी लड़ाई लड़ रही झाविमो : प्रदीप
संवाददाता, साहिबगंजझारखंड विकास मोरचा के प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव ने कहा है कि झारखंड में विभिन्न पार्टियों से सीधा टक्कर लेगी झाविमो. वे बुधवार को समाहरणालय के सामने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है, इससे प्रतीत हो रहा है झाविमो अपने पूरे दमखम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement