21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून का अनुपालन जरूरी : रेव्ह फिलिप

फोटो सुनील- चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया का दो दिवसीय पास्टर्स सेमिनारसंवाददाता रांची चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, छोटानागपुर डायसिस व ट्रांस वर्ल्ड रेडियो द्वारा आयोजित दो दिवसीय पास्टर्स सेमिनार का समपान बुधवार को हुआ़ इसमें मुख्य वक्ता, रेव्ह केएम फिलिप ने कहा देश के कानूनों का अनुपालन जरूरी है़ सभी विवाह इंडियन मैरिज एक्ट के प्रावधानों […]

फोटो सुनील- चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया का दो दिवसीय पास्टर्स सेमिनारसंवाददाता रांची चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, छोटानागपुर डायसिस व ट्रांस वर्ल्ड रेडियो द्वारा आयोजित दो दिवसीय पास्टर्स सेमिनार का समपान बुधवार को हुआ़ इसमें मुख्य वक्ता, रेव्ह केएम फिलिप ने कहा देश के कानूनों का अनुपालन जरूरी है़ सभी विवाह इंडियन मैरिज एक्ट के प्रावधानों के तहत हों़ यदि कोई व्यक्ति ईसाई बनना चाहता है, तो वह शपथपत्र अवश्व दे कि ऐसा वह स्वेच्छा से और किसी तरह के दबाव के बिना कर रहा है़ सामान्य मृत्यु में पादरी सूयार्ेदय के बाद और सूर्यास्त से पूर्व दफन संस्कार कर सकते हैं़ आत्महत्या, हत्या जैसे असमान्य मौत के मामलों में दफन से पूर्व पुलिस विभाग का एनओसी देखना जरूरी है़ बिशप बीबी बास्के ने कहा कि पुरोहितों पर लोगों के आध्यात्मिक के साथ-साथ सांसारिक विकास की जिम्मेवारी भी है़ प्रभु ही इन कायार्ें में उनकी अगुवाई करेंगे़ पुरोहित अपनी बुलाहट का सही अर्थ समझें़ दूसरे सत्र में प्रो जयंत अग्रवाल ने छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी से जुड़ी बातों को सामने रखा़ एचपीडीसी में हुए इस सेमिनार का विषय ‘यूनाइटेड टू मल्टीप्लाई’ रखा गया था. इस मौके पर रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह जोलजस कुजूर व डायसिस के अन्य पादरी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें