Advertisement
पश्चिम बंगाल : पुलिस के साथ संघर्ष, छह घायल
सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) : शहर के रामघाट इलाके में एक विद्युत शवदाहगृह की स्थापना का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के संघर्ष में छह लोग घायल हो गए और एक पुलिस वाहन को आग लगा दी गई. स्थानीय लोगों ने प्रदूषण की आशंका को देखते हुए कल शवदाहगृह की स्थापना के खिलाफ […]
सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) : शहर के रामघाट इलाके में एक विद्युत शवदाहगृह की स्थापना का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के संघर्ष में छह लोग घायल हो गए और एक पुलिस वाहन को आग लगा दी गई.
स्थानीय लोगों ने प्रदूषण की आशंका को देखते हुए कल शवदाहगृह की स्थापना के खिलाफ क्रमिक भूख हडताल शुरु कर दी और आज सुबह अपना आंदोलन जारी रखने के लिए शवदाहगृह के स्थल पर जुट गए जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गयी.
पुलिस के अनुसार जब पुलिसकर्मियों ने विरोध प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो उन्होंने पत्थरबाजी की और एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की.इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. जब भीड ने एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक में आग लगा दी तो पुलिस ने हवा में दो गोलियां दागीं.
पुलिस ने कहा कि संघर्ष में छह लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हालात पर नियंत्रण कर लिया गया है और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) तैनात किया गया है.उन्होंने कहा, ‘‘माकपा, कांग्रेस, भाजपा काम (शवदाहगृह का निर्माण) को रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और लोगों को भडका रहे हैं. सरकार इसे स्वीकार नहीं करेगी.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement