कोलकाता. बीते कई सालों से नि:स्वार्थ भाव से अंधत्व निवारण में जुटी शहर की सामाजिक संस्था प्रेम मिलन (कोलकाता) की सेवा भावना से प्रभावित होकर जोड़ासांको की विधायक स्मिता बक्सी ने बेहतर सुविधा और सेवा कार्य के विस्तार के बाबत अपने विधायक कोटे से पांच लाख रु पये के अनुदान की घोषणा की है. रवींद्र सरणी स्थित संस्था के नि:शुल्क नेत्र उपचार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं स्मिता बक्सी ने संस्था के सचिव चंद्रकांत सराफ से बातचीत के दौरान सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और इसे सहयोग देने की घोषणा की. विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में कई सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की सेवा में लगी हुई हैं. प्रेम मिलन वर्षों से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और अब नि:शुल्क दंत परीक्षण कर रहा है. ऐसे में संस्था के सेवा कार्य के विस्तार के लिए मैं यह सहयोग प्रदान कर रही हूं. प्रेम मिलन के अध्यक्ष सज्जन कुमार सराफ एवं सचिव चंद्रकांत सराफ ने विधायक के इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे संस्था के सेवा कार्यों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. यह संस्था द्वारा अब तक दस हजार से अधिक लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन करवा चुका है.
Advertisement
प्रेम मिलन को पांच लाख के सहयोग का आश्वासन
कोलकाता. बीते कई सालों से नि:स्वार्थ भाव से अंधत्व निवारण में जुटी शहर की सामाजिक संस्था प्रेम मिलन (कोलकाता) की सेवा भावना से प्रभावित होकर जोड़ासांको की विधायक स्मिता बक्सी ने बेहतर सुविधा और सेवा कार्य के विस्तार के बाबत अपने विधायक कोटे से पांच लाख रु पये के अनुदान की घोषणा की है. रवींद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement