12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगलगी में 10 लाख की दवा राख

फोटो-पुरनहिया : प्रखंड के अशोगी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में मंगलवार की रात भीषण आग लग गयी. इसमें 10 लाख की दवा के नष्ट होने का अनुमान है. ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया. लेकिन तब देर हो चुकी थी. एसए राज मेडिकल स्टोर मड़पा गांव निवासी आशुतोष उर्फ अनिल कुमार […]

फोटो-पुरनहिया : प्रखंड के अशोगी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में मंगलवार की रात भीषण आग लग गयी. इसमें 10 लाख की दवा के नष्ट होने का अनुमान है. ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया. लेकिन तब देर हो चुकी थी. एसए राज मेडिकल स्टोर मड़पा गांव निवासी आशुतोष उर्फ अनिल कुमार की है. बताया जाता है कि घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अशोगी बाजार के समीप सड़क को जाम कर दिया, जिससे चार घंटे तक आवागमन ठप रहा. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि इस चौक पर 15 से अधिक आपराधिक घटनाएं हो चुकी है, किंतु पुलिस प्रशासन चुप बैठी है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता गया. इसी का परिणाम है कि अक्सर इस प्रकार की घटनाएं घटती रहती है. आक्रोशित लोग घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचे अनि शिव बालक पासवान व सअनि कामेश्वर सिंह की बात नहीं सुनी. बाद में जाम समाप्त किया गया. दवा विक्रेता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर ग्रामीण जावेद अब्दुल, रहीम खां, रंजीत कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, हरि शंकर कुमार, राकेश कुमार व शशि भूषण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें