नयी दिल्ली : गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज राज्यसभा में इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के खागडागढ़ में हुए बम विस्फोट की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने में कोई देरी की है.
Advertisement
बर्दवान ब्लास्ट मामले की जांच सही समय पर एनआई को सौंपी गयी : रिजिजू
नयी दिल्ली : गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज राज्यसभा में इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के खागडागढ़ में हुए बम विस्फोट की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने में कोई देरी की है. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज राज्यसभा […]
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज राज्यसभा को बताया कि दो अक्तूबर को खागडागढ़ में हुए बम विस्फोट मामले में राज्य पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु की थी. लेकिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र ने 9 नवंबर को इसकी जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया.
उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा इस मामले को जांच के लिए एनआईए को सौंपने में कोई विलंब नहीं हुआ. खागडागढ़ बम विस्फोट से पहले, एनआईए को जांच के लिए कुल 86 मामले सौंपे गये थे.
रिजिजू ने रीताब्रत बनर्जी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सभी मामलों को मिला कर देखा जाये तो एनआईए को मामले की जांच सौंपने में औसतन 15 दिन का समय लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement