21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया के जरिये किया वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़

बंगलुरु : बंगलुरु के पुलिस कमिश्‍नर एमएन रेड्डी ने अपने ट्विटर हैंडिल की मदद से कई अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. कल मंगलवार के दिन रेड्डी को ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी मिली कि राज्‍य के एजीपुराइलाके के एक घर में कुछ लडकियों को बंधक बनाकर रखा गया है. इन लडकियों को जबरन वैश्‍यावृति […]

बंगलुरु : बंगलुरु के पुलिस कमिश्‍नर एमएन रेड्डी ने अपने ट्विटर हैंडिल की मदद से कई अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. कल मंगलवार के दिन रेड्डी को ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी मिली कि राज्‍य के एजीपुराइलाके के एक घर में कुछ लडकियों को बंधक बनाकर रखा गया है. इन लडकियों को जबरन वैश्‍यावृति के काम में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा था.

कमिश्‍नर ने आनन फानन में इसकी जानकारी डीसीपी अभिषेक गोयल को दी. गोयल ने सूचना मिलते ही दिए गये पते पर क्राइम ब्रांच की टीम भेज दी. ट्विट में पुलिस कमिश्‍नर को एजीपरा में दिए गए पते पर एक घर में 5 लडकियों को बंधक बनाए जाने की खबर मिली थी. छापे के दौरान पुलिस को वहां 11 लडकियां अलग-अलग कमरों में बंधक मिलीं. इन लडकियों में दूसरे राज्‍यों कोलकाता की तीन, आंध्र प्रदेश की तीन , महाराष्‍ट्र से तीन और कर्नाटक से दो थीं.

हलांकि पुलिस इस धंधे को चला रहे आरोपी को पकडने में नाकामयाब रही. पुलिस ने इस मामले में राजेश नाम के व्‍यक्ति और उसके साथियों पर मानवतस्‍करी, वैश्‍यावृत्त्‍िा और बंधक बनाकर रखने और शोषण से जुडी धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है.

इससे पहले भी पुलिस कमिश्‍नर ने अपने ट्विटर हैंडल की मदद से कई गिरोहो कापर्दाफाशकिया है. इनमें से नौकरी का झासा देने वाली फर्जी एजेंसी, फर्जी इ-कामर्स वेबसाइटें और अवैध शराब ठेका और जुए के अड्डों पर छापा मारा है. इसपर कडी कार्यवाही भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें