7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये जापान के फुकुशिमा को

जापान के दुर्घटनाग्रस्त एटमी बिजलीघर फुकुशीमा-1 से बह कर सीवर सिस्टम में पहुंच रहे रेडियोधर्मी पानी के बहाव को रोकना अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है. बिजलीघर की प्रबंधक कंपनी के हवाले से ‘रेडियो रूस’ की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. करीब छह महीने तक यह कोशिश की जाती रही कि […]

जापान के दुर्घटनाग्रस्त एटमी बिजलीघर फुकुशीमा-1 से बह कर सीवर सिस्टम में पहुंच रहे रेडियोधर्मी पानी के बहाव को रोकना अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है. बिजलीघर की प्रबंधक कंपनी के हवाले से ‘रेडियो रूस’ की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. करीब छह महीने तक यह कोशिश की जाती रही कि एटमी बिजलीघर से जो रेडियोधर्मी जल सीवरों में पहुंच रहा है, उसे रोक दिया जाए. फुकुशिमा शहर भौगोलिक रूप से जापान के फुकुशिमा प्रीफैक्चर के सेंट्रल नॉर्थइस्ट इलाके में स्थित है.

यह शहर इनावाशिरो झील से करीब 50 किमी पूरब, टोक्यो से 260 किमी उत्तर और सेंडई से करीब 80 किमी दक्षिण दिशा में स्थित है. ओउ पहाड़ियों के पश्चिम और अबुकुमा उच्चभूमि के पूर्वी इलाके में यह स्थित है. शहर का ज्यादातर हिस्सा फुकुशिमा बेसिन के निकट पहाड़ी इलाकों में बसा है. माउंट अजूमा और माउंट अदात्र इस शहर के पश्चिम से लेकर दक्षिण-पश्चिम तक फैले हुए हैं.

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक फुकुशिमा की आबादी 2,90,000 के आसपास है. इस शहर की अधिकांश आबादी उद्योग-धंधों पर आश्रित है. इसमें धात्विक, रासायनिक, सेरोमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक, प्लास्टिक आदि से जुड़े उद्योगों की संख्या ज्यादा है. ओशू काइडू और उशू काइडू रूट के बीच होने के कारण यहां जंक्शन है, जो एक महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्टेशन हब के रूप में विकसित हो चुका है. इस इलाके से होकर छह नेशनल हाइवेज गुजरती हैं. जापान नेशनल रूट 4 यहां से टोक्यो की ओर जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें