जमशेदपुर: दिनों-दिन ठंड अब बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे के दौरान पारा खिसक कर 01.00 डिग्री नीचे आ गया है, जिस कारण पिछले दिनों की अपेक्षा मंगलवार को अधिक ठंड महसूस की गयी. मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ने लगा है.
आगामी दिनों में यह जारी रहेगा. इस कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है. इससे ठंड के साथ कनकनी बढ़ेगी. अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही रहेगा.
मौजूदा स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि 48 घंटे बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्यत: 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.00 डिग्री सेल्सियस नीचे 10.4 दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 28.00 से 30.00 और न्यूनतम 10.00 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.