11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने-अपने पक्ष में मांग रहे हैं वोट

भाजपा-आजसू के साझा प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को शहर में अलग-अलग बैठक व सभा कर मतदाताओं से सेवा करने के लिए मौका देने की अपील की. शहर के पुराना शांति सिनेमा, कुशवाहा धर्मशाला व जारा बस्ती में आयोजित नुक्कड़ सभा में श्री चौधरी ने कहा कि आप लोगों ने […]

भाजपा-आजसू के साझा प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को शहर में अलग-अलग बैठक व सभा कर मतदाताओं से सेवा करने के लिए मौका देने की अपील की. शहर के पुराना शांति सिनेमा, कुशवाहा धर्मशाला व जारा बस्ती में आयोजित नुक्कड़ सभा में श्री चौधरी ने कहा कि आप लोगों ने मुङो 10 वर्ष सेवा करने का मौका दिया. इस दौरान कई विकास कार्य किये गये हैं.

आपका समर्थन मिला तो कई विकास कार्य होंगे. सभा को इंतेखाब आलम, महेंद्र मोदी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर नगर अध्यक्ष धर्मेद्र साव भोपाली, बिट्ट सिंह चंडोक, रंजन सिंह, छोटू सिंह, बीरू सिंह, संदीप महतो, नीरज मंडल, रमेश महतो, गिरधारी महतो, होरिल चौधरी, गंगा भगत, जर्नादन राम, जितेंद्र वर्मा, अरुण महतो, राजेश महतो, परमजीत सिंह सैनी, गीता देवी, पूर्णिमा देवी, इंदू देवी आदि मौजूद थे. मौके पर डॉ संजय सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, वरुण सिंह, जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे.

संजीव बेदिया के पक्ष में जनसंपर्क
पतरातू.झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी संजीव बेदिया के पक्ष में जनसंपर्क किया. कार्यकर्ताओं ने कटिया, कोतो, हफुआ, रोचाप, डाडीडीह, बटुका, पालू, खुरहागढ़ा आदि क्षेत्र में लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में बीरू सिंह, बिट्ट विश्वकर्मा, धनराज मुंडा, मंगरू उरांव, बंधन बंझू, मतलू खान, बिरसा उरांव, धनेश्वर महतो, दौलत सिंह, भरत, सीताराम मुंडा, नरेश गंझू, वसंत महली, नरेश मुंडा, शिवनारायण सिंह, वीरू मुंडा आदि शामिल थे.
वोट बेचने का मतलब है इज्जत बेची : रमेंद्र
वोट बेचने का मतलब है, इज्जत को गिरवी रख देना. इस चुनाव में धन बल के साथ कई प्रत्याशी लोगों को गुमराह करने के लिए मैदान में आये हैं. यह बात सीपीआइ के रमेंद्र कुमार ने सयाल, भुरकुंडा, बरकाकाना क्षेत्र के दौरे में कही. चैनगड़ा गांव के चौक पर जन सभा में रमेंद्र कुमार ने कहा कि मैं जनता के हित के लिए जेल गया, न कि बड़कागांव को बदनाम करने के लिए नहीं. श्री कुमार ने कहा कि एक बार वोट बेच देने का मतलब है, अगले पांच साल तक पछताना. मासस नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि रमेंद्र कुमार मजदूर, गरीब, किसान के सच्चे प्रतिनिधि हैं. इन्हें वोट देकर क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का काम करें. मौके पर मो इसराइल, रूस्तम अंसारी, नसीरूद्दीन, सलाउद्दीन, नरेश मंडल, तुलेश्वर उरांव, रामफल बेदिया, महेश ठाकुर, सूर्यदेव सिंह, संदीप उरांव, साबिर हुसैन, तुलसी करमाली, मो सेराज, मो निजाम, मो रहमान, मो आलम, मो सलीम, विनोद मिश्र, मो मुमताज, सुप्रिया कुमारी, धनिया देवी, नसीर, कल्लू ड्राइवर,आजाद आदि उपस्थित थे. सयाल के नालापार दोतल्ला में उपेंद्र पासवान, रामविलास यादव, जेपीएन सिन्हा, योगेंद्र मेहता, सदानंद सिंह, हेमलाल, कमारू लाल, चंदरू, राजेंद्र प्रसाद याद, ब्रजेश, विक्की, जाकिर, अली खान आदि उपस्थित थे. बरकाकाना में वर्कशॉप के समीप श्री कुमार ने लोगों को संबोधित किया. मौके पर नैयर जाफरी समेत कई लोग उपस्थित थे.
सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं
भदानीनगर.चुनाव को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमेंद्र कुमार का कोयलांचल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. श्री कुमार ने सुद्दी, सांकी, पाली, अरमादाग, मतकमा, कुरसे आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा. अभियान के क्रम में कुरसे पहुंचने पर ग्रामीणों ने श्री कुमार को माला पहना कर स्वागत किया. अभियान में लखेंद्र राय, रामफल बेदिया, महेश ठाकुर, सुरेंद्र राम, किशोर यादव, विजय राम, भोला राम आदि साथ थे. मौके पर कैलाश तुरी, सुनील तुरी, कौलेश्वर ठाकुर, मदन सिंह, विजय सिंह, दिलीप मुंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें